सारण: बिहार के सारण में सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। घटना के बाद यात्रियों में अफरातफरी का माहौल हो गया वहीं रेलवे कर्मियों की तत्परता से घटना टल गई। घटना छपरा गोरखपुर रेलखंड के एकमा रेलवे स्टेशन की है। यात्रियों ने बताया कि सीतामढ़ी से दिल्ली के आनंद विहार जा रही लिच्छवी एक्सप्रेस जब एकमा रेलवे स्टेशन पहुंचने वाली थी इसी दौरान एसी कोच में धुआं उठने लगा। धुंआ देख यात्रियों में हड़कंप मच गई और आनन फानन में मामले की सूचना एकमा रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी गई। ट्रेन के स्टेशन पहुंचने से पहले ही जीआरपी समेत अन्य रेलकर्मी तैयार खड़े थे और ट्रेन के प्लेटफार्म पर रुकते ही धुआं पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें - अगले महीने होने वाली थी नर्सिंग होम संचालक की शादी, शव मिलने से परिवार में मातम...
वहीं इस दौरान कई यात्री डर की वजह से ट्रेन से उतर गए। लोगों ने बताया कि एकमा रेलवे स्टेशन से पहले अचानक ट्रेन के एसी बोगी B2 कोच में धुआं दिखाई दी जिसके बाद एकमा रेलवे स्टेशन के प्रबन्धक को फोन से सूचना दी गई। वहीं मामले में एकमा स्टेशन प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रेन के B2 कोच में धुआं दिखाई दी थी। ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही सबसे पहले धुआं पर काबू पाया गया और जांच में पता चला कि आग नहीं लगी थी बल्कि ब्रेक सिस्टम जाम होने की वजह से धुआं उठने लगा था। उन्होंने कहा कि ब्रेक सिस्टम में प्लास्टिक और रबड़ का कुछ कचड़ा फंस गया था जिसकी वजह से घर्षण से तापमान काफी बढ़ गया और धुआं निकलने लगा। ट्रेन की पूरी सुरक्षा जांच के बाद करीब 45 मिनट बाद ट्रेन को आगे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
यह भी पढ़ें - PK की जन सुराज ने जारी की 65 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, देखें कहाँ से कौन बने उम्मीदवार...