Join Us On WhatsApp

शादी की खुशियों से पहले सड़क पर खेल गई जिंदगी, रील्स बना रहे थे जब हादसा…

बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र में बाइक पर रील्स बनाने के दौरान हादसा हो गया। सड़क किनारे पोल से टकराने से घोरघट कल्याणपुर के नीतीश कुमार और रजौन की चांदनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों की शादी 17 फरवरी को होनी थी।

Life was played on the road before the happiness of marriage
शादी की खुशियों से पहले सड़क पर खेल गई जिंदगी, रील्स बना रहे थे जब हादसा…- फोटो : Darsh News

बांका : एक दर्दनाक और चेतावनी देने वाली घटना सामने आई है, जहां सोशल मीडिया के लिए रील्स बनाने का शौक दो जिंदगियों पर भारी पड़ गया। यह हादसा बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के भरको हाई स्कूल के समीप हुआ, जिसने शादी की तैयारियों में जुटे एक परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया।

जानकारी के अनुसार, घोरघट कल्याणपुर निवासी नीतीश कुमार और रजौन निवासी युवती चांदनी कुमारी बाइक से तेलडिहा दुर्गा मंदिर पूजा-अर्चना के लिए जा रहे थे। दोनों की शादी आगामी 17 फरवरी को तय थी और घर में विवाह की तैयारियां जोरों पर चल रही थीं। इसी दौरान रास्ते में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक तेज रफ्तार में अमरपुर की ओर से आ रही थी और पीछे बैठी युवती मोबाइल फोन से रील्स बना रही थी। अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: इस दिन जेल से बाहर आ सकते हैं मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह, हाई कोर्ट...

हादसे में दोनों युवक-युवती गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डायल 112 को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अमरपुर रेफरल अस्पताल पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अमित कुमार शर्मा ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें: एक बच्चे की मौत ने हिला दिया सिस्टम, सवालों के घेरे में पुलिस

चिकित्सकों के अनुसार, युवक का एक पैर टूट गया है, जबकि युवती के सिर में गंभीर चोट आई है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और शादी की खुशियां सदमे में बदल गईं। यह हादसा एक बार फिर इस बात की कड़ी चेतावनी है कि सड़क पर लापरवाही और रील्स बनाने जैसी गतिविधियां जानलेवा साबित हो सकती हैं। थोड़ी सी असावधानी न केवल अपनी, बल्कि दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डाल सकती है। सड़क सुरक्षा नियमों का पालन और जिम्मेदार व्यवहार ही ऐसे हादसों को रोक सकता है।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp