Bakhtiyarpur:- पटना जिला के बख्तियारपुर दियारा में आसमानी बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग बुरी तरह से झुलस गए, जिनका बख्तियारपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रामानंद राय दियारा में अपने खेत में गेहूं और भूसा लोड कर रहे थे। तभी रात में अचानक बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने लगी। बारिश होने पर सभी लोग ट्रैक्टर के नीचे बैठ गए। तभी अचानक ट्रैक्टर पर बिजली का ठनका गिरा, जिसकी चपेट में सभी लोग आ गए. इसमें रामानंद राय सुबोध प्रसाद और रितेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए बख्तियारपुर सीएचसी में इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद