Daesh NewsDarshAd

बिहार में वज्रपात का कहर,CM नीतीश ने शोक प्रकट कर मुआवजे की घोषणा की..

News Image

Patna:- वज्रपात की वजह से बिहार के अलग-अलग जिलों में आज काम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए. इस मौत के बाद परिवार में दुख और गम का माहौल है, वही एक दिन में इतनी सारी मौत को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरा शोक बताया है, और मृतक के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिये हैं।

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।

 बताते चलें कि आज बिहार के कई जिलों में बारिश और वज्रपात हुआ है.इस वज्रपात से बेगूसराय में 05, दरभंगा में 04, मधुबनी में 03 एवं समस्तीपुर में 01 की मौत है. मृतकों में कई  एक ही परिवार के रहने वाले थे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image