Ranchi :- उत्तर प्रदेश की तरह झारखंड में भी कुख्यात अपराधी को लेकर जा रही पुलिस की बहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और फिर पुलिस कर्मी का हथियार छीनकर भागने की कोशिश का आरोप लगाते हुए कुख्यात अपराधी को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया गया है.
पुलिस किया मुठभेड़ राज्य के पलामू जिले में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि
कुख्यात अपराधी अमन साहू को रांची पुलिस की टीम रायपुर से पूछताछ के लिए रिमांड पर रांची ला रही थी. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी पलामू में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसके बाद अमन साहू ने पुलिस का हथियार छीन कर भागने की कोशिश किया. इसके बाद पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. जिसके बाद पुलिस की टीम ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया. इसके बाद घटनास्थल पर पुलिस के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.