Join Us On WhatsApp

बिहार में शराबबंदी और नाम PK, प्रशांत किशोर के आरोपों पर BJP ने किया जबर्दस्त पलटवार कहा 'हर जगह से...'

बिहार में शराबबंदी और नाम PK, प्रशांत किशोर के आरोपों पर BJP ने किया जबर्दस्त पलटवार कहा 'हर जगह से...'

Liquor ban in Bihar and the name PK
बिहार में शराबबंदी और नाम PK, प्रशांत किशोर के आरोपों पर BJP ने किया जबर्दस्त पलटवार कहा 'हर जगह से.- फोटो : Darsh News

पटना: विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत चरम पर है। मंगलवार को जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने भाजपा पर कई गंभीर आरोप लगाये। जन सुराज के आरोपों पर अब भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। राजधानी पटना में स्थित BJP कार्यालय में पार्टी प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रशांत किशोर को रंगा सियार बताया और कहा कि जैसे जैसे बिहार में चुनाव का रंग चढ़ रहा है वैसे ही रंगे सियारों का रंग उतर रहा है। उन्हें जब कुछ नहीं मिलता है तो हमारे ही कंधे पर बंदूक रख कर चला रहे हैं। जब मीडिया में उनकी खबरें नहीं आती है तो वे कभी प्रधानमंत्री पर बोलते हैं तो कभी किसी मंत्री पर।

अजय आलोक ने कहा कि कुछ लोगों को आजकल मिर्गी की बीमारी हो रही है। कभी प्रधानमंत्री पर बोलते हैं तो कभी शिक्षा मंत्री पर बोलते हैं। उनके उम्मीदवार क्षेत्र छोड़ कर भाग जाते हैं, उनके ऊपर पैसे मांगने का आरोप लग रहा है। 12वीं के बाद कहाँ से पढाई की यह नहीं बता पा रहे हैं। आपलोग तो समझ रहे होंगे कि कौन है ये रंगा सियार, बिहार में शराबबंदी है और नाम है PK। ये रंगा सियार का रंग रोज उतर रहा है अब इसने रोज हम लोगों को गाली देना शुरू कर दिया है। महागठबंधन वाले कम थे क्या कि अब ये भी आ गए। इनके तो प्रत्याशी भी आयातित हैं, कोई भाजपा से आया है तो कोई कहीं से।

यह भी पढ़ें    -   BJP दिनदहाड़े कर रही लोकतंत्र की..., प्रशांत किशोर ने जन सुराज के प्रत्याशी को डराने का लगाया आरोप और कहा....

अजय आलोक ने कहा कि आप से बड़ा रंगा सियार तो कोई नहीं निकला। क्षेत्र छोड़ कर भागे आप, पहले राघोपुर तो कभी करगहर तो कभी बक्सर का बेटा, तीनों जगह से भाग निकले। पत्रकार इंटरव्यू करता हैं तो उसके ऊपर चिल्लाने लगते हैं और भाग निकले। बहुत जल्दी ही चुनाव का परिणाम आएगा और फिर बिहार से भागेंगे। मैंने पहले भी कहा था कि यह सबसे बड़ा कोरोना वायरस है और आज कह रहा हूँ कि राजनीति का सबसे बड़ा रंगा सियार ये है। चुनाव के बाद ये बिहार में नजर नहीं आया था। आप कम से कम एक सीमा में रहिये, ताकि कम से कम लोग याद तो रखेंगे कि एक आदमी आये थे। महागठबंधन तो आपस में लड़ ही रहे हैं सांप और नेवले की तरह। जब वे केंचुआ छोड़ रहे हैं तो ये वह केंचुआ पहन ले रहे हैं।

यह भी पढ़ें    -   18 लाख रूपये की संपत्ति की मालकिन हैं पवन सिंह की पत्नी ज्योति, चुनावी हलफनामे में खुद को बताया...., पवन सिंह का नाम नहीं...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp