Daesh NewsDarshAd

दवा के नाम पर दारू का धंधा, मुजफ्फरपुर पुलिस ने एक ट्रक शराब की खेप पकड़ी..

News Image

Muzaffarpur -शराब माफिया तस्करी को लेकर एक के बाद एक नए तरीके अपना रहा है। ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां सदर थाना पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जो दवा के नाम पर दारू का गोरखधंधा कर रहा था। यह आरोपी चोरी के ट्रक से पंजाब निर्मित शराब ले कर मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के पताही पुरैनी पोखर पर ट्रक से पिकअप पर अनलोड करवा रहा था मजे कि बात यह है कि पिकअप भी चोरी की है । ट्रक और पिकअप दोनों के इंजन और चेसिस नंबर को टेंपर किया हुआ है।

इस पूरे गोरखधंधे का खुलासा करते हुए सदर थाना  प्रभारी अस्मित कुमार ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी मोहम्मद असलम कुढ़नी थाना क्षेत्र के लदौरा गांव का रहने वाला है। जिसके पास से  397 कार्टन में 3546 लिटर शराब जब्त की गई है। गुप्त सूचना मिली थी कि गांव के पुराना पोखर के समीप ट्रक से पिकअप पर भारी मात्रा में शराब अनलोड की जा रही है सूचना पर पहुंची पुलिस को देख शराब माफिया भागने में सफल है वही ट्रक का ड्राइवर मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ के आधार पर शराब माफिया को चिंहित कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कि जा रही है। शराब के कार्टून के ऊपर दवाई का नाम लिखा हुआ है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image