Daesh NewsDarshAd

आलू के ट्रक में शराब का कार्टन, पटना पुलिस ने की कार्रवाई..

News Image

Danapur:- आलू के बोरे के बीच शराब से भरे कार्टन  मिली है, यह कारनामा शराब तस्करों ने किया है जिसका खुलासा राजधानी पटना के रूपसपुर थाने की पुलिस ने किया है.
 गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आलू के आड़ में छिपाकर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। तस्करों की यह खेप मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी, हालांकि, मुख्य तस्कर भागने में सफल रहा, लेकिन ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस सम्बन्ध में दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया, हमें सूचना मिली थी कि आलू के ट्रक में शराब की तस्करी हो रही है। जब ट्रक को रोककर तलाशी ली गई, तो आलू की बोरियों के बीच छुपाकर लगभग 4500 लीटर से अधिक शराब ले जाई जा रही थी। ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मुख्य तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस शराब तस्करी के पीछे कौन लोग शामिल हैं और इसे कहां से लाया गया था,और कहां डिलीवरी करना था उसकी जांच में पुलिस लगी हुई है और सरगना तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image