Danapur :-बड़ी खबर दानापुर के खगौल से आ रही है जहां शराब बंदी के बाद सरकार जिस पुलिस के भरोसे शराब बंदी कानून को सफल बनाने में जुटी है उसी पुलिस के ट्रैफिक की हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस गाड़ी से शराब की ढुलाई और तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस गाड़ी से शराब मिला है.
यह मामला खगौल थाना क्षेत्र के दानापुर स्टेशन के पास देखने को मिला है. यहां ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी में शराब की बोतले मिली है । इस मामले की जानकारी जब दानापुर एएसपी भानु प्रताप सिंह को हुई तो इस मामले में गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों की जांच शुरू कर दिया है। बताया जाता है शराब की इस पुलिस की गाड़ी में ट्रैफिक सार्जेंट की टोपी, ट्रैफिक चलान काटने की मशीन और शराब था। चलान काटने की मशीन गाड़ी चालक लेकर फरार हो गया । एएसपी भानु प्रताप ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की हाईवे पेट्रोलिंग गाड़ी लावारिस अवस्था में पुलिस ने जप्त किया इसमें लगभग एक लीटर 200 ग्राम शराब भी मौजूद था। इस गाड़ी में मौजूद पुलिस कर्मियों और इसमें संलिप्त पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी. उसे सस्पेंड कर जेल भेजा जाएगा। इसमें ड्यूटी रजिस्टर चेक किया जाएगा।
दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट