Kaimur - विधानसभा उपचुनाव को लेकर कैमूर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है तो वही भभुआ सदर अस्पताल के सिटी स्कैन डिपार्टमेंट में शराब की पार्टी चल रही थी.जमकर रात भर पार्टी चली और सदर अस्पताल प्रशासन को भनक तक नहीं लगी, परिसर पार्टी का वीडियो वायरल होते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया और कार्रवाई शुरू की है.
बता दे पटना स्वस्थ्य विभाग के सीआरएम जाँच टीम दो दिनों से जांच कर रही थी और इधर सदर अस्पताल में शराब की पार्टी रात भर चल रही थी।सिटी स्कैन के कर्मी समीर का 29 वा जन्मदिन का पार्टी मना या जा रहा था समीर ने शराब की पार्टी दी जिसमे मुर्गा भी शामिल किया गया रात भर शराब मुर्गा का पार्टी चली तभी किसी ने दूसरे दिन शराब पार्टी का वीडियो वायरल कर दिया ।जिसके बाद सदर अस्पताल प्रशासन हरकत में आई और उत्पाद विभाग की टीम पहुँच कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया और दो की तलाश जारी है।
समीर ने बताया कि 29 वा जन्मदिन का पार्टी था सिटी स्कैन के दोस्तो ने बोला शराब और मुर्गा की पार्टी होगी पार्टी का किसने वीडियो वायरल किया पता नहीं।वही भभुआ उत्पाद विभाग के थाना अध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया कि जिला उत्पाद अधीक्षक का आदेश आया कि भभुआ सदर अस्पताल में सिटी स्कैन के पाँच कर्मी शराब पार्टी मनाए थे जिसके वीडियो के आधार पर लोकेशन भभुआ सदर अस्पताल के सिटी स्कैन मिला जिसमें तीन को गिरफ्तार किया गया दो की तलाश जारी है।
अब सवाल है कि शराब बंद वाले राज्य में शराब का पार्टी होना बड़ी बात है।जहाँ मरीजों को ईलाज होता है वहाँ शराब पार्टी वह भी जिला मुख्यालय में कई सवाल खड़ा होता है।सदर अस्पताल प्रशासन को एक दिन बाद भनक लगना बड़ी बात है।खैर अब देखना होगा कि भभुआ सदर अस्पताल परिसर में सिटी स्कैन कर्मी और सिटी स्कैन संचालक पर क्या कार्रवाई होती है।
कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट