Desk :- पूर्वी चंपारण और बांका जिले की पुलिस ने शराब कारोबारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है और लाखों का शराब जप्त किया है. पूर्वी चंपारण में 50 लाख तो बांका में 10 लाख लाख मूल्य के शराब को जब्त करने में पुलिस ने कामयाबी पाई है, वहीं 4 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना की पुलिस ने की है.मुजफ्फरपुर के रास्ते शराब भरा ट्रक आ रहा था। गिट्टी के अंदर शराब की कार्टून छिपाई गई थी।पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने शराब माफिया को चिन्हित कर कार्रवाई कर रही है.
वहीं दूसरी कार्रवाई बांका के बौसी थाना की पुलिस ने की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की। कुल 609.12 लीटर विदेशी शराब के साथ चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
बौसी इंस्पेक्टर रतन राज और थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में रणनीतिक तरीके से जाँच अभियान चलाया और जैसे ही दोनों गाड़ियाँ जाँच बिंदु पर पहुँचीं, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया,लेकिन तस्कर भागने की कोशिश करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया।पकड़े गए चारों तस्कर से पूछताछ की जा रही है और शराब तस्करी के बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह शराब झारखंड और बंगाल की सीमा से बिहार में खपाने के इरादे से लाई जा रही थी।
बांका से दीपक कुमार और मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट