Join Us On WhatsApp

15 लड़कियों की जिंदगी बचे, 3 दलालों की गिरफ्तार के पीछे का राज़…

नालंदा पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा के नाम पर चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया, 15 लड़कियां मुक्त और 3 दलाल गिरफ्तार। पुलिस ने होटल में छापेमारी कर लड़कियों को मेडिकल जांच के बाद परिजनों को सौंपने की तैयारी शुरू की।

Lives of 15 girls saved, the secret behind the arrest of 3 b
15 लड़कियों की जिंदगी बचे, 3 दलालों की गिरफ्तार के पीछे का राज़…- फोटो : Darsh News

नालंदा: नालंदा जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहे देह व्यापार के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 15 लड़कियों को मुक्त कराते हुए 3 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी राजगीर अनुमंडलीय डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी। डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि राजगीर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के धुर्वा मोड़ के पास स्थित आदित्य रेसिडेंसी होटल में नाच-गाने के नाम पर कुछ लड़कियों को जबरन वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेला जा रहा है। सूचना में यह भी बताया गया था कि कुछ लड़कियां इसका विरोध कर रही हैं।

यह भी पढ़ें: अदानी को पहाड़ सौंपने का आरोप, बुद्ध स्मृति पार्क में भाकपा माले का हंगामा

सूचना के सत्यापन के बाद डीएसपी के नेतृत्व में राजगीर थानाध्यक्ष रमन कुमार के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने जब होटल में छापेमारी की, तो मौके से तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव निवासी अशोक कुमार के 19 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार, हिसुआ थाना क्षेत्र के सोनसा गांव निवासी उमाशंकर सिंह के 20 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार और नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी विजय सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मनोरंजन कुमार के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: ठंड बढ़ी तो बदला स्कूल टाइम! DM का अहम निर्देश

वहीं, बरामद की गई लड़कियों ने बताया कि पैसे को लेकर आपसी कहासुनी हुई थी, जिसमें किसी के रुपये चोरी हो जाने का आरोप लगा। इसी विवाद के बाद किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिसके कारण उन्हें मेडिकल जांच के लिए लाया गया है। पुलिस के अनुसार, फिलहाल सभी बरामद लड़कियों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और इसके बाद उन्हें उनके परिजनों को सौंपने की तैयारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि सभी लड़कियां पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों की रहने वाली हैं। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी जारी है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp