Daesh NewsDarshAd

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की प्रेस वार्ता

News Image

आम बिरला,लोकसभा अध्यक्ष का प्रेस कॉन्फ्रेंस

प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश,विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव,विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह,विधानसभा उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित

संविधान की 75 वी वर्षगांठ संवैधानिक मूल्यों को सशक्त करने के लिए संसद और राज्य विधायी निकायों का योगदान सम्मेलन का विषय

घंटे निर्धारित किए गए हैं इसके अनुसार चर्चा हो

विधानसभा में घटती संख्या को बढ़ाने के लिए चर्चा हुई

सभी राज्यों के अंदर एक उत्कृष्ट रिसर्च विंग होगी जिससे पुरानी डिबेट,चर्चा का संदर्भ देते हुए बेहतर काम हो सके

संसद और विधान मंडल की संसदीय समितियों को और ज्यादा जवाबदेह बनाया जाए

जनता के अपेक्षा पर संसदीय समितियों के द्वारा ज्यादा खड़ा उतर पाएंगे

2025 तक सभी विधाई संस्थाओं को एक मंच पर तकनीकी सहयोग से लाएंगे

इसके लिए डिबेट को डिजिटलाइज करने का निर्णय लिया गया है

बजट और डिबेट इससे बेहतर होंगे

चुनी हुई संस्थाओं में जनता की भागीदारी के साथ जनप्रतिनिधियों के विचार भी बेहतर तरीके से हो इसके लिए समय समय पर सभी राज्यों की विधायी संस्था प्रशिक्षण का काम अपने पाने राज्य में करें

राज्य के विधानसभाओं के अंदर प्रशिक्षण का काम शुरू किया जाएगा

पटना के सम्मेलन में पांच संकल्प लिए गए है 

पहला, संविधान जन भागीदारी पर आधारित शासकीय व्यवस्था का पवित्र दस्तावेज है,जिसमें लोकतांत्रिक मूल्य और सामूहिक जन कल्याण की भावनाएं निहित है

दूसरा,भारत के संविधान के अभिकरण की 75 वी वर्षगांठ के अवसर पर भारतीय विधायी संस्थाओं के पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन ने सामूहिक रूप से संविधान के प्रति अपनी पूरी आस्था व्यक्त करते हुए संकल्प लिया कि संविधान में निहित मूल्यों और आदर्शों के अनुरूप अपने अपने सदन का संचालन करेंगे

तीसरा, विधायी संस्थाओं में बाधारहित व्यवस्थित चर्चा और परिचर्चा को सुनिश्चित करेंगे ताकि विधायी नीतिगत मुद्दों पर जनहित में श्रेष्ठ वातावरण बन सके

चौथा,संविधान के मूल्यों को समाज के अलग अलग वर्गों तक पहुंचने का संकल्प

पांचवां,आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सहित डिजिटल टेक्नोलॉजी टेक्नोलॉजी की प्रतिबद्धता,जिससे विधायी संस्थाएं भारतवासियों को अत्यंत प्रभावी और श्रेष्ठ रूप से अपनी सेवाएं दे सकें

Darsh-ad

Scan and join

Description of image