नालंदा: बिहार में इन दिनों साइबर अपराधी लगातार सक्रिय हैं और आम लोगों के साथ ही अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे हैं। इसी कड़ी में साइबर अपराधियों ने गया जी में जिलाधिकारी के नाम से ही फर्जीवाड़ा शुरू कर दिया। मामला सामने आने के बाद साइबर सेल कार्रवाई में जुट गयी है।
यह भी पढ़ें - नीतीश के सिपाही ने 84 की उम्र में दाखिल किया नामांकन, रह चुके हैं 9 बार विधायक
अपराधियों ने जिलाधिकारी शशांक शुभंकर का फोटो लगा कर एक व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और एक अधिकारी को ही मैसेज कर दिया। व्हाट्सएप में प्रोफाइल फोटो में डीएम का फोटो लगा है साथ ही उसने कुछ जिला स्तरीय पदाधिकारी को मैसेज भेज कर काम की जानकारी लेने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच किसी अधिकारी को शक हुआ जिसके बाद उसने जिलाधिकारी को मामले की जानकारी दी। डीएम शशांक शुभंकर ने अधिकारियों को सतर्क रहने की बात कही है साथ ही साइबर डीएसपी को मामले की जाँच कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
नालंदा से मो महबूब आलम की रिपोर्ट
यह भी पढ़ें - पश्चिम चंपारण में बोलेरो और ट्रक की आमने सामने टक्कर, दो लोगों की मौके पर...