पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा में महज कुछ ही दिन बचा है। चुनाव से पहले अंतिम समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त समेत प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय दौरा पर बिहार आई हुई है। इस बीच एक बार फिर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सेहत को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सीएम नीतीश पर निशाना साधा और उनकी सेहत को लेकर सवाल किया।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑनलाइन कार्यक्रम का वीडियो क्लिप पोस्ट कर लिखा है कि 'एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस दयनीय स्थिति में देख आपको कैसा लग रहा है? क्या अजीब हरकते करते मा॰ मुख्यमंत्री जी आपको मानसिक रूप से स्वस्थ दिखाई दे रहे है? क्या साजिशन इनकी ऐसी हालत बीजेपी के इशारे पर इनकी ख़ास भूंजा पार्टी ने प्रसाद या अन्य खाद्य पदार्थ खिलाने के बहाने की है? बिहार के बहुसंख्यक यह सच्चाई जानना चाहते है?'