Jehanabad : जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के चिलोरी गांव के पास एक फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 55 हजार रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने दी। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने क्षेत्र के सभी थानों को अलर्ट कर वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी क्रम में शकुराबाद थाना क्षेत्र के घेजन रोड पर बाइक सवार तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। तलाशी और पूछताछ के दौरान तीनों ने शराब के नशे में होने के साथ-साथ लूट की वारदात में शामिल होने की बात कबूल किया। पुलिस ने इनके पास से लूट की गई राशि में से 47,000 हजार 100 रुपये और एक चाकू बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में टेहटा थाना क्षेत्र के सेरथुआ गांव निवासी नंदलाल, शकुराबाद थाना क्षेत्र के पांडेचक गांव निवासी शशि कुमार और सुमन कुमार शामिल हैं। SDPO ने बताया कि, शशि कुमार का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों के विरुद्ध लूटपाट और उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने कहा कि, यह त्वरित गिरफ्तारी पुलिस प्रशासन की सक्रियता और कार्यकुशलता को दर्शाती है।
जहानाबाद से पवन कुमार की रिपोर्ट