पश्चिम चंपारण: पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इस अभियान के माध्यम से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गुम या चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा जा रहा है। बेतिया पुलिस की इस पहल से आम लोगों में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।
यह भी पढ़ें: पटना साइंस सिटी में विज्ञान की नई दुनिया, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया जायजा
दिसंबर 2025 माह के दौरान बेतिया पुलिस ने कुल 52 गुम व चोरी मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद किए गए मोबाइल फोन को संबंधित सत्यापन प्रक्रिया के बाद उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया गया। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर साफ तौर पर मुस्कान देखने को मिली।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन मुस्कान के तहत तकनीकी सहायता और टीमवर्क के माध्यम से मोबाइल ट्रैकिंग की जा रही है। इसी का परिणाम है कि कम समय में बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद किए जा सके हैं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान केवल मोबाइल बरामदगी तक सीमित नहीं है, बल्कि इससे अपराध नियंत्रण और जनता में सुरक्षा की भावना को भी बल मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: अररिया में नीलगाय का कहर, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
आंकड़ों की बात करें तो अब तक बेतिया पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 365 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है। इन सभी मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत लगभग 52.30 लाख रुपये आंकी गई है। यह उपलब्धि जिले के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। बेतिया पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उनका मोबाइल गुम या चोरी हो जाए तो तुरंत नजदीकी थाना या साइबर सेल में सूचना दें। समय पर सूचना मिलने से मोबाइल बरामदगी की संभावना और अधिक बढ़ जाती है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि ऑपरेशन मुस्कान आगे भी लगातार जारी रहेगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिल सके।
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट।