Saharsa :- रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी के साथ खेल हो गया, प्रेमिका के परिजनों ने पड़कर उसकी शादी करवा दी. शादी का वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर कई तरह के कमेंट्स किये जा रहे हैं.
पुरानी कहावत है कि प्यार अंधा तो होता है, लेकिन प्यार के नाम पर आज का लोग नाजायज फायदा भी उठाते हैं. प्रेमी सोचते हैं कि मन बहलाने और अय्याशी करने के लिए प्रेमिका से चुप चुप कर मिलते रहेंगे, लेकिन प्रेमिका के परिजन भी आजकल चालाकी कर रहे हैं. हर दिन प्यार मुहब्बत की खबरें जमकर तेजी से वायरल हो रही है।एक वीडियो सहरसा जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के हाटी पंचायत का वायरल हो रहा है.मिली जानकारी के अनुसार बताया प्रेमी एवं प्रेमिका एक ही जाति और एक ही गॉंव के है। दोनों जोड़ी चुके अक्सर मिलते थे. जिसकी जानकारी प्रेमिका के परिजनों को हो गई. वह लोग भी मौके की तलाश में थे, और ज़ब प्रेमी रात के अंधेरे में अपनी प्रेमिका से मिलने आया, तभी दोनों को रंगे हाथ पकड़ कर शादी करवा दी और वीडियो वायरल कर दिया.
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट