राँची : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी का राजधानी रांची के हरमू स्थित आवास में न्युबर्ग पैथोलाजी लैब खोलने की तैयारी की सूचना पर झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने जांच बिठा दी है। आवास बोर्ड धौनी को नोटिस भेजने की तैयारी में है। सरकार की ओर से खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर महेंद्र सिंह धौनी को आवासीय प्लाट उपलब्ध कराया था इस प्लाट पर धौनी ने आलीशान घर बनाया और कई वर्षों तक अपने माता-पिता के साथ रहे भी। अब धौनी रिंग रोड़ सिमलिया स्थित अपने निजी फार्म हाउस में रह रहे हैं।
राज्य आवास बोर्ड का कहना है कि यदि इस प्लाट का व्यावसायिक उपयोग किया जाएगा तो नियमावली का उल्लंघन होगा। बोर्ड के अधिकारियों को इस मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी ।