Desk:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी अभी तक महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज नहीं गए हैं लेकिन जीतन राम मांझी की समाधन और बाराचट्टी की विधायक ज्योति मांझी ने बिहार के सभी कर्मचारियों और शिक्षकों को 2 दिन की छुट्टी देने की मांग CM नीतीश कुमार से की है ताकि वे प्रयागराज जाकर महाकुंभ का स्नान कर सके. विधायक की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या फैसला करेंगे यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन इस मांग ने ज्योति मांझी को एक बार फिर से चर्चा में ला दिया है.
ज्योति मांझी ने मुख्यमंत्री को लिखित आवेदन दिया है, जिसमें दो दिनों की सरकारी छुट्टी घोषित करने की मांग की है.ज्योति मांझी ने कहा है कि सरकारी कर्मी नियम से बंधे हैं. उनकी दिनचर्या व्यस्त है. कई शिक्षकों और अन्य विभाग के सरकारी कर्मियों ने मुझसे कहा कि वह बिहार में सरकारी कर्मियों को महाकुंभ स्नान का अवसर दिलाएं. मुझे भी लगा कि यह अच्छी बात है. इसे लेकर मैं मुख्यमंत्री से प्रार्थना की और उन्हें लिखित आवेदन भी दिया कि वह महाकुंभ स्नान के लिए दो दिनों की सरकारी छुट्टी घोषित करें.उन्हें विश्वास है कि उनकी मांग पूरी हो जाएगी.