Join Us On WhatsApp

विधायक की गोली लगने से मौत, छानबीन में जुटी पुलिस..

MLA died due to bullet injury, police engaged in investigati

Desk:- विधायक की गोली लगने से मौत हो गई है. यह घटना पंजाब के लुधियाना पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक गुरप्रीत गोगी के साथ हुई है.

 पूरी घटना रात करीब 12 बजे की है। गोली लगने की सूचना मिलने के बाद विधायक गुरप्रीत गोगी को लुधियाना के डीएमसी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है, मौत की वजह अभी स्पष्ट पूरी तरह से नहीं हुई है लेकिन ऐसी जानकारी मिल रही है कि उनके अपने ही पिस्टल से गोली लगी है.सूत्रों के अनुसार विधायक एक समारोह में शामिल होकर आए थे और अपने घर में लाइसेंसी पिस्टल साफ कर रहे थे, तभी गोली चल गई. घटना के दौरान उनकी पत्नी दूसरे कमरे में थी आवाज सुनकर वह तुरंत पहुंची तो देखी कि वे घायल पड़े हुए थे. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

 इस संबंध में लुधियाना के DCP जसकरन सिंह तेजा ने बताया कि गुरप्रीत गोगी को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया है। उनके शव को अस्पताल के शवगृह में रखा गया है। डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे, जिसके बाद मौत की सही वजह सामने आएगी। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। पूरी जांच होने के बाद मौत की वजह का पता लग सकेगा। वहीं विधायक की मौत की सूचना मिलते ही समर्थकों की भारी भीड़ अस्पताल के बाहर जुटी हुई है.


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp