Motihari- पूर्वी चंपारण जिले के सिकरहना नदी पर बांध का निर्माण कराया जा रहा है, पर बांध के निर्माण को लेकर सत्ताधारी और विपक्षी दल के जनप्रतिनिधि विरोध में है.
इस निर्माण के खिलाफ विधायक और एमएलसी एकजुट हो गए हैं। वे सरकार से बांध निर्माण पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि बांध बनने से लाखों लोग विस्थापित होंगे और खेतों में बालू का रेत जमा हो जाएगा, जिससे फसलें नहीं हो पाएंगी और किसानों के सामने भुखमरी की स्थिति बन जाएगी।
नरकटिया विधायक डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि बांध बनने से गांव के लोगों को विस्थापित होना पड़ेगा और उनकी जानमाल की क्षति होगी। कल्याणपुर विधायक मनोज यादव ने भी बांध निर्माण का विरोध किया और कहा कि इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ी जाएगी।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट