Purnia - धमकी देने के आरोपी राम बाबू कॉल संसद का समर्थक होने का खुलासा पूर्णिया एसपी के द्वारा किया गया था जिसके बाद सांसद पप्पू यादव ने इस बयान का कड़ा प्रतिवाद किया है. पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए लिखा कि 26 लोगों ने अबतक जान से मारने की धमकी दिया. मलेशिया,पाकिस्तान,नेपाल से धमकी मिली है,उस पर अबतक कार्रवाई क्यों नहीं ?
अगर किसी ने पैसा देकर धमकी दिलाया है तो पुलिस उसके नाम का खुलासा कर गिरफ़्तार करे!पुलिस किसी के इशारे पर मेरी सुरक्षा से खेल रही है? झूठ फैला हत्यारों को शह दे रही है...
बताते चले कि ऑडियो मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी देने वाले रामबाबू को पूर्णिया पुलिस ने भोजपुर जिले से गिरफ्तार किया था और पूछताछ के बाद पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने खुलासा करते हुए कहा था कि
आरोपी रामबाबू का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है बल्कि वह सांसद पप्पू यादव की पुरानी पार्टी जन अधिकार पार्टी का कार्यकर्ता रहा है और उसने यह यह धमकी पप्पू यादव को मारने के लिए नहीं बल्कि उन्हें Z प्लस सुरक्षा दिलाने के लिए की थी.
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा था कि रामबाबू ने पप्पू यादव के निकट के एक नेता के कहने पर धमकी भरा वीडियो बनाया था. यह वीडियो उसने एक माह पहले ही बनाया था लेकिन पिछले दिनों उसने एक वीडियो को पप्पू यादव के मोबाइल पर सेंड किया था और दूसरा वीडियो वह अपने पास ही रखे हुए था. गिरफ्तार रामबाबू ने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि उन्हें कहा गया था कि अगर वह इस तरह का काम करेंगे तो उनके नेता पप्पू यादव को z प्लस की सुरक्षा मिल जाएगी और इस काम के बदले उसे 2 लाख भी मिलेंगे और इस एवज में उन्हें कुछ एडवांस के रूप में पैसे भी मिले थे.
एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पप्पू यादव के उसे निकटवर्ती नेता का नाम नहीं बताया और कहा कि यह अभी जांच का विषय है कि आरोपी जो बात कर रहा है वह सही है या गलत है या इसमें कुछ और भी बातें हैं.