Daesh NewsDarshAd

धमकी मामले में हुई गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं हैं सांसद पप्पू यादव,जानें क्या कहा..

News Image

Purnia -पूर्णियां सांसद पप्पू यादव को मोबाइल पर धमकी देने वाले एक शख्स को पूर्णियां पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी ने लॉरेंस गिरोह से किसी प्रकार के संबंध होने से इनकार किया है.

 इस गिरफ्तारी के बाद सांसद पप्पू यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मीडिया से बात करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि मुझे नहीं पता है कि पकड़ाए गए शख्स कौन है या कौन गैंग से ताल्लुक रखता है लेकिन मुझे कई बार अलग अलग नंबर से कॉल कर और एसएमएस के माध्यम  से धमकी आया है । उन्होंने कहा है कि मयंक नाम के एक शख्स का मलेशिया से बार बार फोन आता है  और कहता है मेरे रास्ते से हट जाओ नहीं तो जान से मार देंगे । उन्होंने कहा है कि दो दिन पहले मेरे आवास मधेपुरा के खुर्दा में रेकी की गई है, साथ ही मेरे परिवार के लोग को भी धमकी दिया जा रहा है । 

वहीं पप्पू यादव ने पुलिस के द्वारा दिल्ली से एक शख्स की गिरफ्तार किए जाने पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि  गिरफ्तार किए गए युवक सरफिरा है या अपने आप को छुपा रहा हो लेकिन मलेशिया या कनाडा से अपने साली का नंबर लेकर फोन करना ये आश्चर्य की बात है , ऐसा मैं नहीं मानता हूं लेकिन एक तो धमकी दी नहीं चौदह तारीख से  लगातार धमकी जारी है। 

. पूर्णिया से रोहित की रिपोर्ट 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image