Supaul :-जब चुनाव का साल आया तो लगातार आपका दौरा शुरू हो गया, ये बातें पूर्णियां सांसद पप्पू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कही.
दरअसल सांसद पप्पू यादव सुपौल के छातापुर के महद्दीपुर गाँव एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि चुनावी साल आते ही आपका दौरा कोसी सीमांचल और मिथिलांचल में शुरू हो गया। उन्होंने कहा कि जहां आप 24 तारीख को मधुबनी में आ रहे हैं। वहां आप मधुबनी के पेंटिंग को मार्केटिंग देंगे। मधुबनी में तीन चीनी मिलें बंद है क्या तीनो मिल को विशेष पैकेज देकर उसे चालू किया जाएगा। देश मे दूध प्रोडक्टिविटी की दो फैक्ट्री खुली थी पहला गुजरात मे और दूसरा मधुबनी के मधुपुर में। गुजरात का फैक्ट्री चल रहा है लेकिन मधुबनी की बंद हो गई। आप 17 साल से हैं लेकिन इसकी सुधि नहीं ली गई। दरभंगा का पेपर मिल एशिया का सबसे बड़ा पेपर मिल था, क्यों बंद हो गया। उसे चालू क्यों कि जा रही है। पप्पू यादव ने कोसी मेची लिंक परियोजना को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि हाई डेम, जलजमाव कोसी की गाद आदि को लेकर आपके द्वारा पहल नहीं की गई। कई बार इलाके की नदियों को जोड़ने की बात हुई लेकिन इस दिशा में पहल नहीं किया गया अब कोसी मेची परियोजना की बात की जा रही है। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि जब तक नदियों के गाद को लेकर फंड नहीं दिया जाएगा। तो कोसी मेची लिंक परियोजना लूट का अड्डा बन जायेगा।
रिपोर्ट= अमरेश कुमार, सुपौल