बिहार, पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले लॉरेंस विशनोई गैंग नहीं बल्कि झारखंड के गैंगस्टर ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर इस मामले की जिम्मेवारी अपने उपर ली है।।
झारखंड मे अमन साहू गैंग के सदस्य मयंक सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर क्या पोस्ट किया है देखिए.....
फ़ेसबुक पेज पोस्ट
Press Release ~ 06-December-2024 (Friday)
जय श्री राम...
सांसद महोदय पप्पू यादव ji !
जनता हमेसा चुनाव करती है, इसबार आप चुनाव करो कि सुधरना है या (RIP - Rest in Peace) होकर ही मानेंगे...
ये क्या ??? नौटंकी लगा रखे है, अपने ही लोगों से सेटिंग करा कर खुद को धमकी दिला कर Lawrence Bishnoi का नाम उछाल कर सस्ती लोकप्रियता बटोरना छोड़िये !
अभी भी Time है आपके पास - Lawrence भाई से पब्लिकली /सार्वजनिक तरीके से माफ़ी मांग कर अपने बचकाने गलती को सुधार कर लीजिए !
आपसे गैंग कि कोई निजी दुश्मनी नहीं थी, आपने ही अपने "दो कौड़ी" वाले बचकाने Tweet के कारण उड़ता तीर अपने - गांड़ * में लिया है !
आप आए दिन ब्यान बाजी करते रहते हैं, जो कि आपका राजनीतिक मामला है, गैंग को उससे कोई लेना - देना नहीं है !
पर आप याद रखें की Lawrence Bishnoi कोई (दियारा #बिहार) का गैंग नहीं है, यह GLOBAL International गैंग हैं !
रही बात आप बारम्बार ~ Chhattisgarh एवं Gujarat के - भाजपा /BJP, सरकार की जेल जैसों शब्दों को अपने ब्यान में लाते हैं ! इससे आप क्या साबित करना चाहते हैं ???
आप अपनी राजनीतिक लड़ाई में हमारे भाइयों को मत घसीटये !
***
आप ही बता दीजिये की भारत के किस जेल में रखवाना चाहते हैं हमें, सारे भाइयों को वही भिजवा देंगे !
आप BABA SIDAQI की हत्या होने पर उनके घर तो जाते हैं परंतु - Kasmir में बिहारी फौजी भाइयों, मजदूरों की हत्या होती है तो कभी उनके घर पर नहीं जाते हैं, ऐसा क्यूँ ???
उन घटनाओं पर कभी प्रतिरोध नहीं जताते हैं, कभी नहीं कहते की - उन आतंकी संगठनो को साफ़ कर देंगे ! क्यूँ ???
क्या आपको उन संगठनों के मुल्लाओं से डर लगता है ???
*** "सबसे सस्ता Lawrence Bishnoi ही लगा आपको ? ड्रामा बंद कीजिए....अभी भी Time है आपके पास - Lawrence भाई से पब्लिकली /सार्वजनिक तरीके से Tweet करके खंडन कर माफ़ी मांग कर अपने बचकाने गलती को सुधार करिए....
वर्ना आपको हमेशा के लिए Famous कर देंगे जो आप चाहते हैं !
जितना जल्दी हो - आप चुनाव करो कि सुधरना है या (RIP - Rest in Peace) होकर ही मानेंगे...
~ MAYANK SINGH,
पोस्ट समाप्त
सांसद पप्पू यादव को धमकी देने वाले अमन साहू गैंग के सदस्य मयंक सिंह धमकी देने के बाद खुद पर जिम्मेवारी लेते हुए ये साफ कर दिया कि, इस कांड मे झारखंड के गैंगस्टर का हाथ है।।।।