भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार ऋषभ पंत की बहन की शादी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियोज वायरल हो रहे हैं. इस शादी में कई सारे क्रिकेट स्टार्स शामिल हुए. बता दें कि, यह शादी मसूरी में इसी हफ्ते हुई. जहां एमएस धोनी भी शरीक हुए. इस शादी में एमएस धोनी ने खूब डांस किया और गाना भी गाया. धोनी और गंभीर की एक साथ फोटो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी. 2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो धोनी और गंभीर नवविवाहित जोड़े के साथ फोटो में दिखे. यह फोटो खूब वायरल हुई.
बता दें कि, दोनों के बीच रिश्तों को लेकर अक्सर चर्चा होती रही है, खासकर 2011 वर्ल्ड कप को लेकर गंभीर की टिप्पणियों के बाद. यही वजह है कि दोनों को एक साथ देखकर फैंस खुश हुए. वहीं, एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की तैयारी के लिए चेन्नई जाएंगे. गंभीर इंडिया 'ए' टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे. ऋषभ पंत की बहन की शादी मसूरी में धूमधाम से हुई. इस शादी में क्रिकेट जगत के कई दिग्गज शामिल हुए. इनमें सबसे खास मेहमान थे पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और गौतम गंभीर. शादी में धोनी ने खूब मस्ती की. वो नाचते-गाते भी नजर आए.
इधर, बुधवार को धोनी और गंभीर की एक साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस तस्वीर में दोनों क्रिकेटर नवविवाहित जोड़े के साथ पोज देते दिख रहे हैं. धोनी और गंभीर, 2011 के विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के दो मुख्य नायक थे. यह तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गई. धोनी और गंभीर लंबे समय तक भारतीय टीम में साथी खिलाड़ी रहे. लेकिन, उनके रिश्तों को लेकर अक्सर अटकलें लगाई जाती रही हैं. 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी ने नाबाद 91 रन की शानदार पारी खेली थी. जबकि गंभीर ने 97 रन बनाए थे. भारत ने श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था. धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.