देशभर में दीपों के त्योहार दीपावली को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. लोगों के बीच पर्व को लेकर गजब का उत्साह देखने के लिए मिला. ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने भी पूरे परिवार संग फेस्टिवल को सेलीब्रेट किया. कईयों ने दिवाली की तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिये साझा भी किया है. वहीं, अब सोशल मीडिया पर पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माही अपने घर में दिवाली के अवसर पर पूजा-अर्चना कर रहे हैं.
वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि, इस दौरान कैप्टन कूल के साथ परिवार के अन्य सदस्य नजर आ रहे हैं. वहीं, बात करें महेन्द्र सिंह धोनी की तो उनका लुक रेड ड्रेस में देखते ही बन रहा है. महेन्द्र सिंह धोनी रेड ड्रेस में बेहद कूल दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. माही के फैंस अपने चहेते क्रिकेटर को देख बेहद खुश हैं. सोशल मीडिया पर माही के दिवाली मनाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इस बीच बता दें कि, आईपीएल 2025 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी को रिटेन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पूर्व कप्तान को अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ में रिटेन किया. इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़, रवींन्द्र जडेजा, मथीसा पथिराना और शिवम दुबे को रिटेन किया है. चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ और रवींन्द्र जडेजा को 18 करोड़ में रिटेन किया. वहीं, मथीसा पथिराना के लिए 13 करोड़ रुपए खर्च करने पड़े. सीएसके ने अपने ऑलराउंडर शिवम दुबे को 12 करोड़ में रिटेन किया.