भारतीय टीम के सुपर कूल कैप्टन रह चुके एमएस धोनी से जुड़ा कई बार ऐसा वीडियो वायरल हुआ जो चर्चे में छाया और लोगों के द्वारा उसे पसंद भी किया गया. ऐसे में सुपर कूल कैप्टन रह चुके धोनी का एक और वीडियो सामने आ गया है, जो सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, वायरल वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि माही पहाड़ी गानों पर वहां मौजूद लोगों के साथ डांस करते हुए दिख रहे हैं. इससे पहले शायद ही थाला कभी इस अंदाज में नजर आए हों. यह वाकई उनका अनोखा अंदाज है.
बता दें कि, महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया. धोनी के रिटेन होने के साथ ही साफ हो गया कि वह इस बार भी आईपीएल में जलवा बिखेरते हुए दिखाई देंगे. लेकि,न आईपीएल 2025 से पहले पहाड़ों के बीच थाला के डांस का जलवा देखने को मिला. याद दिला दें कि, पिछले सीजन यानी आईपीएल 2024 में ही धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी से दूर हो गए थे. धोनी के बाद रुतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी गई थी. धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए दिखाई दिए थे.
तो वहीं, अब इस बार यानी आईपीएल 2025 में धोनी चेन्नई के लिए अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे. अनकैप्ड उन खिलाड़ियों को कहा जाता है, जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि धोनी कैसे अनकैप्ड प्लेयर बन गए ? तो आपको बताते चलें कि, आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने एक नियम लागू किया कि ऐसे सभी खिलाड़ी को अनकैप्ड प्लेयर माना जाएगा, जिसने पिछले 5 सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो.