Daesh NewsDarshAd

MS Dhoni की वाइफ ने उन्हें दिया क्रिकेट का ज्ञान, कैप्टन कूल ने किया ये खुलासा

News Image

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की चर्चा इन दिनों काफी ज्यादा हो रही है. एमएस धोनी को सुपर कूल कैप्टन भी कहा जाता है, क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी की क्रिकेट को लेकर समझ किसी से छिपी नहीं है. लेकिन, क्या आप जानते हैं  टीवी पर चल रहे एक मैच के दौरान एक फैसले को लेकर उनकी वाइफ साक्षी ने उन्हें क्रिकेट का ज्ञान दे डाला ? दरअसल, कैप्टन कूल एमएस धोनी ने खुद खुलासा किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि पूरा माजरा क्या था ? 

बता दें कि, सोशल मीडिया पर माही का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माही कह रहे हैं कि मैं और साक्षी क्रिकेट पर शायद ही कभी बात करते हैं. हम साथ में टीवी देख रहे थे, जिस पर वनडे मैच लाइव चल रहा था. इस दौरान महेन्द्र सिंह धोनी आगे कहते हैं कि, साक्षी, जो आमतौर पर क्रिकेट में रूचि नहीं रखती, मौजूद थी. बल्लेबाज आगे बढ़कर शॉट खेलना चाहता है, लेकिन चूक जाता है, वाइड बॉल पर स्टंपिंग की अपील होती है और अंपायर उसे आउट दे देता है. मेरी वाइफ को शुरू में लगता है कि बल्लेबाज आउट नहीं है. इसके बाद कैप्टन कूल साक्षी से कहते हैं कि वह आउट है... इसके जवाब में साक्षी कहती है कि तुमको कुछ नहीं पता. 

अब अधिकतर फैसलों को थर्ड अंपायर के लिए रेफर किया जाता है तो यहां भी ऐसा हुआ, थर्ड अंपायर चेक कर ही रहा था कि बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने लगा. साक्षी बल्लेबाज को आउट मानने के लिए तैयार नहीं थी, उसे लग रहा था कि बल्लेबाज नॉटआउट है. इसके बाद साक्षी माही से कहती हैं कि कुछ गड़बड़ है, देखना अभी अंपायर उसे वापस बुला लेगा, वाइड बॉल पर स्टंपिंग थोड़े ही होता है... हालांकि, इसके बाद माही ने साक्षी को क्रिकेट का रूल समझाया. उन्होंने कहा कि वाइड बॉल पर बल्लेबाज को स्टंप आउट करना संभव है, लेकिन नो-बॉल पर नहीं किया जा सकता. जिसके जवाब में साक्षी फिर कहती हैं कि तुम कुछ नहीं जानते... बता दें कि, सोशल मीडिया पर इस दिलचस्प वाकये के बाद अब महेन्द्र सिंह धोनी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स भी आ रहे हैं. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image