Daesh NewsDarshAd

गया में पगलाए सियार का आतंक, कई लोगों को काट कर किया जख्मी..

News Image

Gaya -बिहार के गया में पगलाए सियार का आतंक देखा जा रहा है. अब तक कई बार सियार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है. भीड़ से भी यह नहीं डर रहा और अचानक आकर हमला कर दे रहा. अब तक सियार के हमले में तीन महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मॉर्निंग वॉक को निकले लोगों को भी निशाना बनाया. मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों को पर हमला कर चार को गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसमें एक महिला की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. वहीं, इसके कुछ घंटे बाद वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान लगी भीड़ के बीच भी आकर सियार ने हमला कर दिया. भीड़ से घिरे होने के बावजूद सियार के इस हमले में तीन लोग घायल हो गए हैं. वही, बताया जा रहा है, कि इस तरह के कई हमले सियार के द्वारा ग्रामीणो पर किए जा रहे हैं, जिससे घायलों की संख्या और बढ़ सकती है.

 सियार का यह आतंक गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत गोटीबांध, तेलियाडीह जंगली  इलाके का है. सियार के हमले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम सक्रिय हो गई है. वन विभाग की टीम ने डुमरिया के गोटीबांध तेलियाडीह में सियार को पकड़ने के लिए रेस्क्यू शुरू किया है, पर गोटीबांध में रेसक्यू के दौरान भीड़ होने के बावजूद सियार ने अचानक हमला बोला और तीन लोगों को घायल कर दिया. रेस्क्यू टीम के सामने इस तरह सियार के हमले के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे.

वही, वन विभाग के अधिकारी की माने, तो संभवत सियार पागल हो गया है. रेस्क्यू के दौरान स्टाॅफ उसे घेरे हुए थे, लेकिन अचानक वह आकर हमला कर दे रहा है, जिससे कई लोग घायल हुए हैं.

वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी कुलदीप चौहान ने बताया है, कि सियार अचानक हमला कर रहा है. संभवत वह डिस्टर्ब है. यही वजह है, कि भीड़ के बावजूद वह हमला कर रहा. वन विभाग की टीम सियार को पकड़ने के लिए लगातार रेस्क्यू कर रही है. 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image