Daesh NewsDarshAd

जमुई एसपी के रूप में मदन कुमार आनंद ने लिया पदभार, अपराधियों को दिया सख्त संदेश

News Image

Jamui -बिहार के जमुई जिले के नए एसपी मदन कुमार आनंद ने अपना पदभार संभाला लिया है । पदभार ग्रहण करने कार्यालय पहुंचे नए एसपी का स्वागत वर्तमान एसपी चंद्र प्रकाश ने बुके देकर किया।

Nपदभार संभालने के पश्चात मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए एसपी कुमार आनंद ने कहा कि अपराध नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि नव वर्ष जमुई  सहित बिहार वासियों के लिए मंगलमय हो।नए एसपी ने आगे कहा कि विगत सालों में दो ढाई साल मैं यहां पर पुलिस उपाधीक्षक के पद पर कार्य कर 

चुका हूं।  इसलिए यहां की भौगोलिक स्थिति से मैं भली भांति परिचित हूं और मैं लोगों के लिए काम करूंगा और प्रयास करूंगा कि अपराध की घटना कम से कम हो, और अपराधियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो.

 जमुई से धनंजयk  की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image