Daesh NewsDarshAd

महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, नाराजगी भी आई सामने..

News Image

Deskमहाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार के कैबिनेट का आज विस्तार हुआ. कल 39 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है इसमें 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्री हैं. 33 कैबिनेट मंत्रियों में 16 भाजपा से 9 एकनाथ शिंदे की शिवसेना से और 8 अजीत परिवार के एनसीपी से हैं. 

राजधानी मुंबई से दूर नागपुर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बीजेपी शिवसेना और एनसीपी कोटे के मंत्रियों ने बारी-बारी से शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं अजीत पवार भी मौजूद रहे. इन तीनों नेताओं ने मंत्रिमंडल के नए सहयोगियों को बधाई और शुभकामनाएं दी. इस मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिवसेना में नाराजगी भी दिख रही है.

भाजपा नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.राधाकृष्ण विखे पाटिल, चंद्रकांत पाटिल,महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. साथ ही शिवसेना विधायक गणेश नाइक ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसके अलावा एनसीपी नेता हसन मुश्रीफ, बीजेपी नेता गिरीश महाजन, शिवसेना नेता गुलाबराव पाटिल ने राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

शिवसेना विधायक संजय राठौड़ छत्रपति शंभाजी नगर से विधायक धनंजय मुंडे, शिवेसना नेता उदय सामंत, धनंजय मुंडे, आशीष शेलार, पंकजा मुंडे,जयकुमार रावल ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है.


 बताते चलें कि देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में 5 दिसंबर को ही शपथ ली थी उनके साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने ही शपथ ली थी, उसके बाद विभिन्न विभागों को लेकर तीनों गठबंधन दलों के बीच अंदरूनी खींचतान चल रही थी यही वजह है कि कैबिनेट के विस्तार में थोड़ा विलंब हुआ. आज तीनों दलों के नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली, हालांकि इस मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर इन राजनीतिक दलों के अंदर कुछ नाराजगी भी दिखाई है.शिवसेना के एक  नेता ने अपने पद से इस्तीफा की पेशकश की है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image