Join Us On WhatsApp
BISTRO57

महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में चाचा-भतीजा ही नहीं, पति-पत्नी में भी जंग...

Maharastra Assembly Election

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की लड़ाई बेहद रोचक बन गई है, क्योंकि इस बार के चुनाव में चाचा-भतीजा और भाई-भाई के साथ ही पति और पत्नी के बीच भी जंग है.कुछ सीटों पर भाइयों, रिश्तेदारों और पिता-बच्चों के बीच मुकाबला है. लेकिन, एक निर्वाचन क्षेत्र ऐसा भी है, जहां पति और पत्नी के बीच फाइट है. अब सवाल है कि इस जंग में कौन बाजी मारेगा? एक सीट ऐसी भी है, जहां चाचा और भतीजा एक-दूसरे के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. तो चलिए आपको कुछ हाई प्रोफाइल सीटों के बारे में बताते हैं.

कन्नड़ सीट पर पति-पत्नी के बीच जंग

छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव अपनी अलग रह रही पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार संजना जाधव के खिलाफ मैदान में हैं. संजना बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी हैं. संजना अपने पति से अलग रह रही हैं, लेकिन अभी दोनों का तलाक नहीं हुआ है. चुनाव प्रचार के दौरान संजना जाधव का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो रोती नजर आई थीं. उस दौरान उन्होंने कहा था, 'मैंने जो कुछ सहा, उसका मुझे कोई इनाम नहीं मिला, लेकिन आप जानते हैं कि मेरी जगह किसने ली. मेरे पिता पर तमाम तरह के आरोप लगाए गए, हमने सह लिया, क्योंकि एक लड़की के पिता को इसे सहना पड़ता है.'

बारामती में चाचा vs भजीता की लड़ाई

बारामती सीट से शरद पवार की एनसीपी से युगेंद्र पवार अपने चाचा अजित पवार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं. अजित पवार सात बार बारामती विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं और एक बार बारामती संसदीय सीट पर भी जीत हासिल की है. ये दूसरी बार है, जब पवार खानदान के गढ़ बारामती में परिवार के बीच ही मुकाबला है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार और उनकी ननद सुप्रिया सुले के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला. तब सुप्रीया सुले ने बारामती सीट से जीत दर्ज की थी.

विलासराव देशमुख के घर में भी परिवारवाद

यानी महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी की लड़ाई के साथ रिश्तेदारों की भी लड़ाई है. महाराष्ट्र पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के घर में भी परिवारवाद का बेहतरीन नमूना देखने को मिल रहा है. विलासराव देशमुख के बेटे अमित देशमुख लातूर शहर से मैदान में हैं तो विलासराव के दूसरे बेटे धीरज देशमुख लातूर ग्रामीण से ताल ठोक रहे हैं. नारायाण राणे के बेटे नितेश राणे शिवसेना के टिकट पर मैदान में हैं तो दूसरे बेटे निलेश राणे बीजेपी के टिकट पर मुकाबले में हैं।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp