रविवार को पटना में बिहार राज्य भूमि सुधार कर्मचारी संघ (महासंघ गोप गुट से संबद्ध) का 23 वाँ राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ। सर्वप्रथम संघ के राज्याध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा ने सैकड़ों साथियों की उपस्थिति में झंडोतोलन किया एवं शहीद वेदी पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए गगनभेदी नारे लगाए। सम्मेलन के खुले सत्र का उद्घाटन महासंघ (गोप गुट) के महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा ने किया। सम्मेलन को महासंघ (गोप गुट) के सम्मानित अध्यक्ष रामबली प्रसाद, राज्याध्यक्ष निरंजन कुमार सिन्हा, राज्य सचिव उमेश कुमार सुमन, गोपाल पासवान, आईटीआई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शशिभूषण आर्य ने संबोधित किया। प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन महासंघ(गोप गुट) के पटना जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने करते हुए पुरानी पेंशन बहाल करने और आठवें वेतन आयोग का गठन करने सहित तमाम मांगों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। सम्मेलन में बिहार के सभी जिलों से भारी संख्या में राजस्व कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी ज्वलंत मांगों यथा गृह जिला में पदस्थापन, ग्रेड पे 2800/ करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, आठवें वेतन आयोग का गठन सहित तमाम मुद्दों पर एकजुट होकर संघर्ष करने का निर्णय लिया। तत्पश्चात नए सत्र के लिए कमिटी गठित करने हेतु महासंघ (गोप गुट) के महासचिव श्री प्रेमचंद कुमार सिन्हा एवं राज्य सचिव श्री गोपाल पासवान को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया। नए सत्र के लिए सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों मुख्य संरक्षक चंद्रकिशोर प्रसाद,सम्मानित अध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह,अध्यक्ष चंद्रशेखर चौबे, पांच उपाध्यक्षभरत कुमार झा,विनोद कुमार, हरिनंदन कुमार,गुरुदेव कुमार,राजेश कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष विक्की कुमार, महासचिव नारायण शर्मा,जबकि सचिव नंदन कुमार, हरीश कुशवाहा,संजय कुमार,सत्य प्रकाश जायसवाल,राजन कुमारकोषाध्यक्ष- मनीष कुमार, प्रमंडलीय मंत्रीसुमित कुमार तिरहुत,शंकर कुमार मगध,दिलीप कुमार भागलपुर,कार्यालय सचिव नचिकेता,संघर्ष पर्षद सचिव-राहुल राय को मनोयनित किया गया।