Join Us On WhatsApp

महिला ट्रक चालक ने रचा इतिहास, कोलकाता से जोगबनी होते हुए नेपाल की ओर रवाना...

भारत-नेपाल सीमा स्थित आईसीपी जोगबनी में ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, जब एक महिला ट्रक चालक निर्यात कंटेनर लेकर जोगबनी पहुंचीं। ट्रक संख्या NL01G4344 को कोलकाता से जोगबनी तक सफलतापूर्वक ड्राइव करने के बाद पहुंची।

Mahila truck chalak ne racha itihaas, Kolkata se Jogbani hot
महिला ट्रक चालक ने रचा इतिहास- फोटो : Darsh News

Araria / Jogbani : भारत-नेपाल सीमा स्थित आईसीपी जोगबनी में ऐतिहासिक क्षण का गवाह बना, जब एक महिला ट्रक चालक निर्यात कंटेनर लेकर जोगबनी पहुंचीं। ट्रक संख्या NL01G4344 को कोलकाता से जोगबनी तक सफलतापूर्वक ड्राइव करने के बाद पहुंची और सभी कस्टम औपचारिकताएं पूरी कर वह विराटनगर, नेपाल की ओर प्रस्थान कर गई।


महिला चालक रूबिया बेगम, पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बज-बज क्षेत्र की निवासी हैं। आईसीपी प्रबंधक रत्नाकर यादव ने उनका भव्य स्वागत करते हुए उन्हें बुके और अंगवस्त्र भेंट किया। इस मौके पर उपस्थित हितधारकों, कर्मचारियों और चालक समुदाय ने भी तालियों और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया।


श्री यादव ने कहा, "यह हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। यह उपलब्धि आईसीपी जोगबनी की उस सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत महिलाओं को सशक्त बनाने और पारंपरिक रूप से पुरुष-प्रधान क्षेत्रों—विशेषकर परिवहन और अंतरराष्ट्रीय निर्यात—में समान अवसर प्रदान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।"


आईसीपी जोगबनी में महिला कर्मियों के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं की जानकारी सुश्री बेगम को दी गई और उन्हें आश्वस्त किया गया कि वह इनका पूरा लाभ उठा सकती हैं। उन्होंने इन व्यवस्थाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और आईसीपी प्रबंधन का आभार जताया।


आपको ज्ञात हो कि, भारत-नेपाल के बीच एक अहम व्यापारिक मार्ग के रूप में आईसीपी जोगबनी द्वारा प्रतिदिन भारी मात्रा में आयत-निर्यात किया जाता है। पहली महिला निर्यात वाहन चालक का आगमन न केवल परिवहन क्षेत्र में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय व्यापार से जुड़े अन्य क्षेत्रों में भी अधिकाधिक महिलाओं को आगे आने के लिए प्रेरित करेगा।



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Mahila-bata-rahi-yuvak-ko-pati-3-saal-pehle-Haryana-mein-shaadi-karne-ka-dawa-Mamla-jaankar-aap-ho-jayenge-dang-552629

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp