राँची : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जनवरी माह यह राशि दो किस्तों में दी जाएगी, यानि कुल 5000 रुपये मिलेंगे। पूरे राज्य में करीब 56 लाख महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी।
28 दिसंबर को मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुकों के बीच 2,500 रुपये की किस्त जारी करने का कार्यक्रम नामकुम में आयोजित होने वाला था। लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद राजकीय शोक की घोषणा के कारण कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन कुछ लाभुकों के खाते में 2500 रुपये की राशि ट्रांसफर की जा चुकी थी। बाकी महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर के लिए 6 जनवरी को नामकुम के खोजाटोली में मंईयां सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।