Daesh NewsDarshAd

पटना मेट्रो में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा, कई मजदूर आए चपेट में...

News Image

Patna - पटना मेट्रो के निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया जिसमें कई मजदूर चपेट में आ गए.

 यह हादसा सोमवार की देर रात पटना के अशोक राजपथ में NIT मोड़ के पास बन रह पटना मेट्रो के टनल में हुई है.निर्माण कार्य के दौरान सामान लेने जाने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला लोको का ब्रेक फेल हो जाने की वजह से एक मजदूर  की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और मजदूर की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई पांच अन्य घायल मजदूरों का इलाज किया जा रहा है.मृतक उड़ीसा के रहने वाले हैं. हादसे के वक्त टनल के अंदर 25 मजदूर काम कर रहे थे। 

इस हादसे के दौरान मौके पर कोई भी इंजीनियर मौजूद नहीं था इस वजह से मजदूरों में काफी आक्रोश है. सुपरवाइजर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूर शिफ्ट वाइस दिन और रात काम करते हैं पर रात के समय इंजीनियर मौके पर मौजूद नहीं रहते हैं और इस वजह से ही यह बड़ा हादसा हुआ है जिसमें हमारे तीन साथी मजदूर की मौत हो गई.हादसे की सूचना मिलते ही पटना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आक्रोशित मजदूरों को शांत कराया.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image