Nalanda : बड़ी खबर नालंदा जिले से है,जहां परवलपुर थाना क्षेत्र अलीपुर बिगहा गांव में घर के निर्माण कार्य के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. छत का बिम्ब ढलाई के दौरान अचानक नीचे की दीवार भर भराकर गिर. जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान 46 वर्षीय अशोक यादव के रूप में हुई है, जबकि उसकी पत्नी गौरी देवी, पुत्र रौशन कुमार तथा पुत्री रिम्पी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज परवलपुर के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया.
स्थानीय लोगों के अनुसार, घर में छत ढालने का कार्य चल रहा था और उसी दौरान अचानक दीवार कमजोर होने के कारण गिर गई. हादसे के समय अशोक यादव अपने परिवार के साथ निर्माण स्थल पर ही मौजूद थे. वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पहुंची परबलपुर थानाध्यक्ष पप्पू कुमार सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य के दौरान असंतुलित होकर दीवार गिरने से यह दुर्घटना हुई. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
नालंदा से महमूद आलम की रिपोर्ट