Daesh NewsDarshAd

किशनगंज में बड़ा हादसा, बाउंड्री की दीवार गिरने से तीन की मौत..

News Image

Desk- बाउंड्री की दीवार गिरने से तीन लोगों के दर्दनाक मौत हो गई वहीं एक अन्य अभी भी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज चल रहा है. यह दुखद हादसा किशनगंज जिले के बहादुरगंज थाना के मुख्य बाजार झांसी रानी चौक के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के समीप की है. 

मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय रानू अग्रवाल के बाउंड्री की दीवार भर भराकर गिर गई, और दीवार के बगल में बैठे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए इन चारों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दो को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर दो में से एक को डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया जबकि दूसरे का गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है.
मृतकों की पहचान मो. आलम,भरत कुमार और मो. शाहिद आलम के रूप में हुई है. घायल की पहचान मो. मुन्ना पिता इब्राहिम के रूप में हुई है.


मामले में वार्ड पार्षद प्रिंस आजम ने बताया कि सभी लोग दीवार के पास बैठे थे, तभी रामू अग्रवाल की बॉउंड्री की दीवार गिरने से सभी लोग गंभीर रुप से जख़्मी हो गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना के बाद थानाध्यक्ष बहादुरगंज अपने दल बल के साथ अस्पताल परिसर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. उसके बाद अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. पुलिस फिलहाल आगे की प्रक्रिया में जुटी  है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image