पूर्णिया: पूर्णिया में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दशहरा मेला देख कर लौट रहे तीन लोगों की मौत ट्रेन से कट कर हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है वहीं घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। घटना कटिहार जोगबनी रेलखंड पर कसबा जबनपुर के समीप की है जहां जोगबनी से दानापुर जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बताया जा रहा है कि सभी लोग दशहरा का मेला देख कर अपने घर लौट रहे थे तभी यह घटना घटी। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और RPF की टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।