Bakhtiyarpur :- होली को लेकर पूरे बिहार में अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पटना जिले के बख्तियारपुर मैं कार्रवाई करते हुए कई अवैध शराब भट्टी को नष्ट किया गया है.
ग्रामीण एसपी बिक्रम सिहाग के नेतृत्व में बड़ी बख्तियारपुर के चिरैया दियारा में छापेमारी करते हुए पुलिस ने 10 से अधिक शराब भट्टी को नष्ट किया वहीं 12 हजार लीटर अर्ध निर्मित शराब को भी नष्ट कर दिया. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया.मौके बख्तियारपुर पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह समेत कई थानाध्यक्ष एवं पुलिस के जवान मौजूद थे. पुलिस की इस कार्रवाई से दियारा क्षेत्र में शराब कारोबारी के बीच खलबली मच गई है वहीं पुलिस लगातार शराब माफियाओं के विरुद्ध दियारा क्षेत्र मे कार्रवाई कर सफलता प्राप्त कर रही है, पुलिस के अनुसार शराब क़ो होली में खपाने की तैयारी थी.
रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद