नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। MCD ने हाई कोर्ट के आदेश के बाद एक साथ 32 जेसीबी से अतिक्रमण को हटाया। हालांकि इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पत्थरबाजी भी की लेकिन पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर उन्हें भगाया साथ ही अब अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी पहचान करने में जुट गई है। पुलिस ने अब तक 10 लोगों को हिरासत में भी लिया है।
मलमे को लेकर जॉइंट कमिश्नर ऑफ़ पुलिस मधुर वर्मा ने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर तुर्कमान गेट के समीप के इलाके में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। हाई कोर्ट के आदेश पर पूरी रात कार्रवाई की गई जिसमें पूरी रात में 32 जेसीबी से करीब 4000 स्क्वायर मीटर में फैले स्ट्रक्चर को गिराया गया है। अब यहां से जल्द ही मलबा भी हटा लिया जायेगा। उहोने बताया कि इस दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की और पुलिस पर पत्थरबाजी की जिसके ऊपर पुलिस ने कम से कम बल प्रयोग कर काबू किया गया। इस दौरान पुलिस ने 10 लोगो को हिरासत में लिया है साथ ही बॉडी कैमरा रिकॉर्डिंग की मदद से पत्थरबाजों की पहचान की जा रही है।
यह भी पढ़ें - CM नीतीश खरमास बाद फिर से निकलेंगे बिहार की यात्रा पर, RJD ने दी नसीहत तो सहयोगी दल BJP ने तो...
जॉइंट कमिश्नर ने बताया कि फ़िलहाल चार से पांच संदिग्धों की पहचान कर ली गई है जबकि अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है। वहीं मामले में सिटी एसपी जोन के डिप्टी कमिश्नर विवेक अग्रवाल ने कहा कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई जो कि पूरी रात चली। इस दौरान कुछ लोगों ने पत्थरबाजी की। गनीमत रही कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और पुलिस ने बेहतर तरीके से स्थिति को नियंत्रित कर लिया। फ़िलहाल अब आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें - वाह रे बिहार पुलिस! थाना से एक साथ चोरी हो गए दो ट्रक, लदा था तस्करी का माल...