पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा में जन सुराज प्रत्याशी के समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या मामले में लगातार सियासत जारी है। हत्या मामले में एक तरफ मृतक के परिजनों ने मोकामा के पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है तो दूसरी तरफ अनंत सिंह ने बाहुबली सूरजभान सिंह पर साजिश रचने का आरोप लगाया है। इस मामले में अब तक तीन FIR दर्ज की जा चुकी है लेकिन फिर भी यह सियासत में एक मुद्दा बना हुआ है। विपक्ष लगातार सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है और कार्रवाई की जानकारी मांग रहा है।
अब इस संबंध में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। दो थाना के थानाध्यक्षों को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि घोसवरी थानाध्यक्ष मधुसुदन कुमार और भदौर थानाध्यक्ष रविरंजन को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि दुलारचंद यादव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गया है जिसमें बताया गया है कि उनकी मौत गोली लगने से नहीं बल्कि सीने पर गाड़ी चढाने की वजह से हड्डी टूटने और दोनों फेफड़ा फटने से हुई है। शुक्रवार को तीन डॉक्टरों की टीम ने करीब 3 घंटे में उनका पोस्टमार्टम किया और आज उसका रिपोर्ट सामने आया है।
दुलारचंद यादव के पोते ने अनंत सिंह पर दर्ज कराया FIR
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले में मृतक दुलारचंद यादव के पोते ने भदौर थाना में अनंत सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है जिसमें उसने बताया है कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों ने पहले मेरे दादा के साथ गाली गलौज की फिर उन्हें खींच कर गाड़ी से उतार लिया। अनंत सिंह ने कमर से पिस्टल निकाल कर उनके ऊपर फायर कर दिया जो उनके पैर के तलवे में लगी।इसके बाद छोटन सिंह ने लोहे के रॉड से उनके पीठ और सर पर वार किया और फिर थार उनके ऊपर चढ़ा कर उन्हें कुचल दिया। अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मौत हो गई। वहीं दूसरी तरफ अनंत सिंह के समर्थक जितेन्द्र ने भी दर्ज कराया है जबकि तीसरी FIR पुलिस ने अपनी तरफ से दर्ज की है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट
दुलारचंद यादव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनकी मौत गोली लगने से नहीं बल्कि उनके ऊपर गाड़ी चढाने से हुई जिसमें उनके फेफड़े फटे हुए मिले हैं। इसके साथ ही छाती की कई पसलियां भी टूट गई थी और इंटरनल ब्लीडिंग भी हुई है। उनके दाहिनी ओर रीढ़ की हड्डी के पास भी चोट के निशान मिले है जबकि सर, घुटने, टखने और पीठ पर गहरे जख्म के निशान और चोट पाई गई है। दाहिने पैर के पास गोली का भी घाव है। कई जगहों पर घर्षण के निशान और फटे हुए घाव मिले। डॉक्टरों ने मौत का कारण कार्डियो-पल्मोनरी फेलियर विद ब्लंट इंजरी टू चेस्ट एंड हेड बताया है।