पटना: बिहार में अपराध नियंत्रण एवं हथियार बरामदगी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मुंगेर पुलिस अरु एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की। STF और जिला पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध मिनीगन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में निर्मित और अर्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने वाली सामग्री बरामद करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें - 18 को शपथ ग्रहण करेंगे तेजस्वी, कहा 'हमलोग करेंगे क्लीन स्वीप और बनायेंगे नौकरी वाली सरकार..'
पुलिस ने छापेमारी करते हुए छापेमारी के दौरान दो देशी पिस्टल, 12 अर्धनिर्मित देशी पिस्टल, 6 जिन्दा कारतूस, 11 मैगजीन, 5 अर्धनिर्मित मैगजीन, 8 बेस मशीन, 2 ड्रिल मशीन, 2 मोबाइल फोन समेत भारी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने मुंगेर के मो सरफराज, मो रिजवान, मो सरफराज, मो मुबारक और मो मोसीर उर्फ़ पप्पू को गिरफ्तार किया है। फ़िलहाल पुलिस मामले में सभी से पूछताछ करते हुए जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - 38 जिलों में बनाये गए 46 मतगणना केंद्र, राजधानी पटना में तो...