Join Us On WhatsApp

गया में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 25 एकड़ अफीम की खेती एक ही झटके में नष्ट, तस्करों में मची खलबली!

गया पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत 25.48 एकड़ में अवैध अफीम की खेती नष्ट कर दी। इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है और अभियान जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ जारी रहेगा।

Major police operation in Gaya: 25 acres of opium cultivatio
गया में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन: 25 एकड़ अफीम की खेती एक ही झटके में नष्ट, तस्करों में मची खलबली!- फोटो : Darsh News

गया: गया जिले में नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। जिले में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान के तहत रविवार को विभिन्न इलाकों में लगभग 25.48 एकड़ क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती नष्ट कर दी गई। इस कार्रवाई ने तस्करों और नशे के कारोबार में शामिल अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है।

पुलिस को जिले में अफीम की अवैध खेती की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं, जिसके बाद 4 जनवरी से विशेष सर्च अभियान शुरू किया गया। इसी अभियान के तहत 11 जनवरी को 5.48 एकड़ क्षेत्र में अफीम की फसल को नष्ट किया गया। इससे पहले भी अभियान के दौरान कई अन्य क्षेत्रों में फैली अफीम की खेती को पुलिस ने पूरी तरह से उखाड़ फेंका था।

यह भी पढ़ें: खगड़िया में छापेमारी, पकड़ा गया 25,000 रुपये का इनामी अपराधी !

यह विशेष अभियान पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के निर्देशानुसार चलाया गया। कार्रवाई का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, इमामगंज ने किया। छकरबंधा थाना क्षेत्र के कोकणा जंगल, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, में पुलिस ने पैदल गश्त कर अवैध फसल की पहचान की और मौके पर नष्ट कर दी। अभियान के दौरान अतिरिक्त सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई।

यह भी पढ़ें: डीएम का आदेश: बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए निजी व सरकारी स्कूल बंद

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अफीम और अन्य मादक पदार्थों का अवैध कारोबार युवाओं के भविष्य और सामाजिक शांति के लिए गंभीर खतरा है। इसलिए जिले में नशीले पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। आने वाले दिनों में भी इस तरह के विशेष सर्च अभियान लगातार जारी रहेंगे। सामान्य जनता से पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को भी किसी इलाके में अफीम की खेती या मादक पदार्थों के कारोबार की जानकारी मिले, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp