Patna :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां इनकम टैक्स चौराहा के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इनोवा कार ने एक साथ कई गाड़ियों में टक्कर मार दे जिसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए उन्हें अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार इनोवा कार के ड्राइवर ने राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति को ठोकर मार दी और उसके बाद वहां से वह तेजी से भागने लगा इसके बाद इनकम टैक्स चौराहे के पास अनियंत्रित होकर एक साथ तीन से ज्यादा गाड़ियों में टक्कर मार दी. इस वजह से इनोवा कार खुद पलट गई. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इनोवा कार के ड्राइवर को पड़कर पिटाई की फिर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को हिरासत में लिया है. इस हादसे में अलग-अलग गाड़ियों के 10 से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें PMCH और गार्डनर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.