Supaul :- रिटायर्ड डॉक्टर के घर परिजनों को बंधक बनाकर बड़ी डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है. यह घटना सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के पिपराही में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार 7 की संख्या में आये अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है।इस घटना से इलाके में दहशत का आलम है।
पीड़ित गृह स्वामी के परिजन ने बताया कि घर के मालिक डॉक्टर तेज नारायण चौधरी और उसकी पत्नी इलाज के लिए पटना गए हुए हैं। वो लोग 18 दिन से पटना में ही है।इसी बीच देर रात 7 की संख्यां में आये हथियार बंद अपराधियों ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया जिसके बाद करीब एक घंटे तक घर मे रखा सारा कीमती सामान को लूट लिया है।
पीड़ित परिजन ने बताया कि अपराधियों ने घर मे रखे सारा जेवरात और नकदी लूट लिया है। अपराधियों ने घर मे लगे सीसीटीवी को भी तोड़फोड़ कर दिया और उसका DVR लेकर चला गया। ताकि सीसीटीवी के माध्यम से उसकी पहचान नहीं हो पाए।
घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली मौके पर पहुंची राघोपुर पुलिस जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही विरपुर SDPO सुरेंद्र कुमार भी स्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया और कहा कि जांच की जा रही है जल्द ही अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के गंभीरता को देखते हुए जिले के SP शैशव यादव भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की छानबीन करते हुए अपने पुलिस अधिकारियों को कहीं निर्देश दिये.
सुपौल से अमरेश की रिपोर्ट