Join Us On WhatsApp

कटिहार में रिटायर राजस्व कर्मचारी और शिक्षिका के घर दिनदहाड़े भीषण डकैती..

Major robbery at the house of retired revenue employee and t

Katihar :- रिटायर्ड राजस्व कर्मचारी और रिटायर्ड शिक्षिका के घर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया गया है.अपराधियो ने पीड़ित परिवार की कनपट्टी पर पिस्तौल सटाकर और मुँह में कपड़ा ठूंस कर इस घटना को अंजाम दिया, सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

यह घटना कटिहार कदवा थाना क्षेत्र के कुम्हरी की है. मिली जानकारी के अनुसार चार नकाबपोश  हथियार के साथ घर में घुसे. उस समय रिटायर राजस्व कर्मचारी कपिलदेव पंडित और उनकी पत्नी रिटायर टीचर पुष्पा रानी घर में मौजूद थे, अपराधियों ने कनपटी में हथियार सटाकर घरवालों के हाथ-पैर को बांधने साथ मुँह में कपड़ा ठूस दिया और घर में रखे नगद रुपए और ज्वेलरी निकाल कर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.
घटना की सूचना के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गई है,पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम की मदद से साक्ष्य एकत्रित करने में जुटी है, जबकि घटना स्थल से खोखा भी बरामद किया गया है।
कटिहार से रहमान की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp