पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र की है जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने एक व्यक्ति से हथियार के बल पर करीब चार लाख रूपये लूट लिए।
यह भी पढ़ें - नए वर्ष में PK के जन सुराज को लगा बड़ा झटका, रितेश पांडेय ने छोड़ी पार्टी तो RCP सिंह भी...
मामले में कदमकुआं थाना के अधिकारी राजेश रंजन ने बताया कि सोमवार की दोपहर एक व्यक्ति ने जगतनारायण रोड में लूटपाट की जानकारी दी। पीड़ित व्यक्ति ने पूलिस को बताया कि बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर उनसे तीन लाख नब्बे हजार रूपये से भरा बैग लूट लिया। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित ओमप्रकाश एक निजी कंपनी के लिए विभिन्न दुकानों से रूपये कलेक्ट कर बैंक में जमा करवाते हैं। वह सोमवार को अपने उसी काम को कर रहे थे तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनसे लूटपाट की।
पीड़ित ने बताया कि वह तीन जगहों से कलेक्ट किये गए रूपये लेकर आर्य कुमार रोड में स्थित बैंक में जमा करने जा रहे थे तभी एक बिना नंबर बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने रूपये से भरे बैग जबरदस्ती छीन कर भाग गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस सीसीटीवी फूटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - तेज प्रताप यादव के यहां भोज खाने जायेंगे RJD प्रदेश अध्यक्ष, तेजस्वी को लेकर भी कहा...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट